Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Highlights: India need 309 more to win in 5th Day | वनइंडिया हिंदी

2021-01-10 65

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 87 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए और इस तरह मेजबान टीम के पास 406 रन की बढ़त थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी की घोषणा कर दी। ऐसे में भारत को जीतने के लिए 407 रन बनाने होंगे। इसके जवाब में चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 34 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

India finished the day on 98/2 after Australia set them 407 to win. India need another 309 run to win on the final day, with Australia requiring another 8 wickets to go 2-1 up.Australia dominated yet another day of this Test, although India did well to start the second innings well. Australia, resuming their innings on 103/2, posted a strong 312/6 declared with Steve Smith and Cameron Green scoring half-centuries.

#IndvsAus #3rdTest #Day4Highlights